खेल छात्रावास के लड़के ,लड़कियों ने पोषण जागरूकता रैली निकालकर दिया संदेश
पोषण के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला में चलाए जा रहे पोषण अभियान के तहत पोषण जागरूकता रैली निकाली गई। यह जानकारी राजेश्वर गोयल ने दी। उन्होंने बताया कि रैली के माध्यम से जन-जन को पोषण के महत्व के बारे में अवगत करवाया गया। उन्होंने कहा कि पोषण अभियान में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित बनाने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को पोषण के बारे में जागरूक किया जाएगा ताकि सभी पोषण के महत्व को भली-भांति समझ सके। उन्होंने बताया कि पोषण के बारे में ग्राम सभा की बैठकों,जनमंच,जागरूकता अभियानों इत्यादि में पोषण पर चर्चा की जाएगी। खेल छात्रावास के लड़के ,लड़कियों ने पोषण रैली में ‘‘पढाई में न लगे मन तो इसके पीछे हो सकता है कुपोषण’’ ’’शिशु के पोषण का आधार है मां का दूध ही सर्वोतम आहार’’ ’’सही पोषण देश रोशन’’ के नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर खेल अधिकारी श्याम लाल कौण्डल, प्रदीप कालिया, नीलम राठौर, मनोज ठाकुर, राकेश कुमार, अनिता शर्मा ने भी पोषण रैली में भाग लिया।
