लोक निर्माण विभाग से राजेंद्र ठाकुर को चुना अध्यक्ष
रविवार को एन पी एस इ ए की अर्की खंड की कार्यकारिणी का गठन किया गया। सभा का मुख्य एजेंडा पूर्व कार्यकारिणी को भंग करना व नई कार्यकारिणी गठित करना रहा। एनपीएसइ सोलन द्वारा गठित चुनाव समिति के सदस्य श्यामलाल गौतम व अनमोल शर्मा व पवन कुमार वर्मा की देखरेख में चुनाव संपन्न करवाए गए। नवनिर्मित कार्यकारिणी में लोक निर्माण विभाग से राजेंद्र ठाकुर को अध्यक्ष, शिक्षा विभाग से किशोर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजस्व विभाग से मनीष शर्मा को महासचिव, शिक्षा विभाग से किशन मेहता को कोषाध्यक्ष, विद्युत विभाग से विजय गर्ग को संयुक्त सचिव, शिक्षा विभाग से मुख्य सलाहकार के लिए संतोष ठाकुर, उपाध्यक्ष के लिए आमिर खान व शिक्षा विभाग से पवन ठाकुर को प्रेस सचिव की कमान सौंपी गई। सभी कार्यकारिणी के सदस्यों को चुनाव प्रभारी अनमोल शर्मा द्वारा एनपीएस संविधान की शपथ दिलाई गई।।इस बैठक में विशेष रूप से एनजीओ के अर्क इकाई के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा तथा जिला सोलन इकाई के उपाध्यक्ष राम प्रकाश चौहान मौजूद रहे।