चिट्टे से नहीं पीलिया से हुए थी 18 वर्षीय युवक की मौत, सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही थी अफवाह: एसपी सोलन
![18 year old youth died due to jaundice and not due to chitchat, rumor was being spread on social media: SP Solan](https://firstverdict.com/resource/images/news/image39478.jpg)
बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर ये खबर तेज़ी से फ़ैल रही है कि सोलन में 18 वर्षीय युवक की मृत्यु को चिट्टे से मौत हो गई थी लेकिन ये खबर महज एक अफवाह है सोलन जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कुछ लोगों द्वारा काला पीलिया के कारण हुई 18 वर्षीय नवयुवक की मृत्यु को चिट्टे के उपयोग से जोड़कर फैलाए गए अफवाहों पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने लोगों से ऐसे अफवाहों से बचने और किसी भी आधिकारिक जानकारी के लिए जिला पुलिस से संपर्क करने की अपील की है। बीती 10 फरवरी को सिरमौर जिले की शिलाई तहसील निवासी एक महिला अपने बेटे सचिन और बेटी के साथ सोलन बाजार खरीदारी करने आई थी। इस दौरान सचिन हनुमान मंदिर के पास अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ा। उसे तुरंत एंबुलेंस द्वारा चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के अनुसार, पुलिस ने मृतक के शरीर का बाहरी स्तर पर पूर्ण रूप से जांच की। इस जांच में कहीं भी चोट के निशान, इंजेक्शन के निशान या किसी अन्य प्रकार की शंका उत्पन्न करने वाली कोई चीज़ नहीं मिली। मृतक की मां ने बताया कि सचिन कुछ समय से काले पीलिया (जॉन्डिस) से पीड़ित था और उसके लीवर में इंफेक्शन था। इस कारण उसका इलाज सोलन के अस्पताल में चल रहा था। मृतक के परिवार ने शव विच्छेदन (पोस्टमॉर्टम) न कराने का आग्रह करते हुए एक प्रार्थनापत्र भी सौंपा था, जिसे चिकित्सा अधिकारी (एमओ) सोलन द्वारा सत्यापित किया गया। इसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। हालांकि, कुछ लोगों ने बिना किसी मेडिकल रिपोर्ट या पुलिस की जांच के पुष्टि किए बिना सचिन की मृत्यु को चिट्टे के कारण होने की अफवाह फैलाना शुरू कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने इसे पूरी तरह से निराधार बताया और कहा कि इस प्रकार की अफवाहों से बचने की अपील की। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे केवल आधिकारिक जानकारी पर ध्यान दें और किसी भी शंका के लिए जिला पुलिस से संपर्क करें। सोलन पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, इस मामले में अभी तक किसी भी अपराध या संदिग्ध गतिविधि की पुष्टि नहीं हुई है।