27 अक्तूबर तक आयोजित होगा पॉलीथीन कचरा उन्मूलन कार्यक्रम
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि देश व प्रदेश के साथ-साथ सोलन ज़िला को पॉलीथीन मुक्त बनाने के लिए 27 अक्तूबर, 2019 तक तीन चरणों में व्यापक पॉलीथीन कचरा उन्मूलन कार्यक्रम कार्यान्वित किया जाएगा। केसी चमन आज सोलन ज़िला के नालागढ़ में पॉलीथीन कचरा उन्मूलन कार्यक्रम एवं जल संरक्षण के विषय में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। केसी चमन ने कहा कि सोलन ज़िला को पॉलीथीन मुक्त बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि नालागढ़-बद्दी-बरोटवाला क्षेत्र प्रदेश का प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है और यहां पॉलीथीन की खपत भी अधिक है। उन्होंने कहा कि नालागढ़ उपमंडल को पॉलीथीन मुक्त बनाने के लिए सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं, औद्योगिक इकाइयों, शिक्षण संस्थानों तथा सामाजिक संस्थाओं को आपसी समन्वय स्थापित कर पॉलीथीन व प्लास्टिक रहित वातावरण कायम करने में सहयोग देना होगा। पॉलीथीन मुक्त वातावरण के साथ-साथ स्वच्छता के विषय में सभी को जागरूक बनाना आवश्यक है ताकि जल, जंगल व जमीन का संरक्षण केवल सरकार दायित्व न रहे अपितु इस कार्य को सामूहिक भागीदारी के माध्यम से पूरा किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के संबंध में हर व्यक्ति को सजग और सचेत रहने की आवश्यकता है तभी हम भावी पीढि़यों को स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समूचे क्षेत्र में पॉलीथीन के बढ़ते उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में व्यापार मंडल सहित आम नागरिकों को शिक्षित व जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सभी को समझाया जाए कि पॉलीथीन के लाभ कम और नुकसान अधिक है तथा भविष्य में इसका प्रयोग करने वालों से नियमानुसार सख्ती से निपटा जाएगा। केसी चमन ने कहा कि घटता जल स्तर भी भविष्य के लिए एक चुनौती है। यदि समय रहते इस दिशा में आवश्यक कदम नहीं उठाए गए तो सभी को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण तथा नगर नियोजन विभाग यह सुनिश्चित बनाएं कि कि प्रदेश में भवन निर्माण के साथ-साथ वर्षा जल संग्रहण भण्डारण निर्माण अवश्य हो। उन्होंने कहा कि वर्षा जल संग्रहण तथा पौधारोपण जैसे कार्यों के बारे में शिक्षण संस्थानों के माध्यम से भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के पारंपरिक जल स्त्रोतों, कुओं बावडि़यों तथा तालाबों की साफ-सफाई एवं रख रखाव के बारे में भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नालागढ़ उपमंडल की सभी ग्राम पंचायतों में निर्मित होने वाले संभावित चेक डेमों की एक सूची तैयार की जाए ताकि निकट भविष्य में उनके निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा किया जा सके। उपायुक्त ने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को पॉलीथीन कचरा उन्मूलन की शपथ भी दिलाई। बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बददी एनके शर्मा, तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा, खंड विकास अधिकारी नालागढ़ राजकुमार, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारी, नालागढ़ ट्रक यूनियन के अध्यक्ष विद्या रतन चौधरी, विभिन्न सामाजिक संगठनों से प्रतिनिधि, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी बैठक में उपस्थित थे।