धर्मपुर महाविद्यालय के खेल मैदान में क्रिकेट खेलते समय 31 वर्षीय युवक की हार्ट अटैक से मौत

धर्मपुर के राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में युवक मंडल धर्मपुर द्वारा क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा था। मंगलवार को सरी टीम का मुकाबला कुज्जाबल्ह टीम से हो रहा था। पहले बल्लेबाजी कुज्जाबल्ह कर रहा था और सरी टीम की ओर से विजय कुमार गेंदबाजी कर रहे थे। तीन गेंदें डालने के बाद जैसे ही विजय चौथी गेंद डालने के लिए पीछे मुड़े, अचानक वह मैदान पर गिर गए। पहले तो खिलाड़ियों और दर्शकों को लगा कि उनका पैर फिसल गया होगा, लेकिन जब कुछ देर तक वह नहीं उठे तो सभी उनके पास भागे और तुरंत उन्हें सिविल अस्पताल धर्मपुर ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन विजय कुमार को बचाया नहीं जा सका। विजय कुमार, जो कि कृष्ण चंद के बेटे थे, गांव कपाही, तहसील धर्मपुर से संबंध रखते थे। उनकी अभी शादी नहीं हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना धर्मपुर की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकाघाट भेज दिया। डीएसपी धर्मपुर संजीव सूद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विजय कुमार की आकस्मिक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर ने इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया और दिवंगत के परिवार को दुख सहन करने की शक्ति देने के लिए भगवान से प्रार्थना की।