राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल धर्मपुर में 7 दिवसीय NSS शिविर आयोजित

धर्मपुर/डिंपल शर्मा: राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर में शानिवार से शुरू किया गया है। शिविर का शुभारंभ स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष रंगीला राम ने किया। इस उपलक्ष्य पर स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष रंगीला राम ने बच्चों से कहा कि वॉलेंटियर को समाज सेवा, सड़क सुरक्षा और नशे की बुराई से संबंधित विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक एनएसएस स्वयंसेवी को समाजसेवा के कार्य में भाग लेना चाहिए और नशा जैसी बुरी आदत से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिविर में स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं, जो एनएसएस के प्रति उनके सिद्धांतों और अभिलेखों का विवरण है। वे शिक्षा के साथ-साथ अपने समाज के साथ भी जुड़े रहें। क्योंकि शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात आखिर बच्चों को समाज में ही अपने दायित्वों का निर्वाह और जीवनयापन करना होता है। यह शिविर 7 दिन तक चलेगा जिसमें NSS के जुड़े लगभग 57 छात्र भाग लेंगे। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर के अध्यापक संजय विष्ट और रजनी इस शिविर के इंचार्ज हैं। इस शिविर का समापन दिनांक 15 नवंबर को प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर द्वारा किया जाएगा।