किन्नौर: 813 किसानों को नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ
रिकांगपिओ जिला किन्नौर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अभी भी 813 किसानों को इसका लाभ नहीं मिला है तथा इसके लिए उपायुक्त किन्नौर ने सम्बंधित ब्लॉक के एसडीएम व एडीएम को निर्देश जारी किए है कि जिन किसानों को अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है उन कारणों की शीघ्र छानबीन कर जो भी कमियां हैं उन्हें पूरा कर किसानों को लाभ दिया जाए। जानकारी देते हुए उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि जिला में 11787 किसानों ने इस योजना के तहत अपना पंजीकरण किया है जिनमें से 10978 किसानों इसका लाभ ले रहे हैं जबकि अभी तक 813 किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिला है तथा इसके लिए सम्बंधित ब्लॉक के एसडीएम व एडीएम को निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि शेष किसानों को भी इस योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि किन्नौर के कल्पा ब्लॉक में 3605, निचार ब्लॉक से 4888 और पूह से 3295 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं तथा इस योजना के तहत किसानों को साल में 6 हजार रुपए उन के बैंक खाते में सीधे भेजे जाते है। गौरतलब है देश के प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2019 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना के तहत किसानों को दो हजार रुपये की पहली किस्त इनके बैंक खातों में डाला गया था जो कि भारत सरकार के द्वारा छोटे किसानों को साल में छः हजार रुपये इनके बैंक खाते में जमा किया जा रहा है। इस योजना के तरह भारत वर्ष के 12 करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है। जबकि यह भारत देश की किसानों से जुड़ी सबसे बड़ी योजना है इसका उद्देश्य छोटे किसानों को समृद एवं सशक्त बनाना है।