लंबागांव के रिट के पास युवक से 8.42 ग्राम चिट्टा बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार देर शाम शिवनगर-जयसिंहपुर सड़क पर एक युवक से 8.42 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस थाना लंबागांव के एसएचओ अशोक कुमार की टीम जयसिंहपुर-झूंगा देवी मुख्य सड़क मार्ग पर गश्त कर रही थी। इस दौरान रिट के पास एक युवक पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया, जिससे पुलिस को शक हुआ। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 8.42 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
आरोपी की पहचान सलोह निवासी 29 वर्षीय युवक के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अनिल शर्मा ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस टीम जब शिवनगर से लंबागांव की ओर बढ़ रही थी, तब आरोपी पुलिस की गाड़ी को देखकर घबरा गया। तलाशी लेने पर उसके पास चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
डीएसपी अनिल शर्मा ने सख्त लहजे में कहा कि नशे के कारोबार में लिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।