इंदौरा के भोगरवां पंचायत में मिला दो टुकड़ों में क*टा नर कंका*ल

थाना इंदौरा के अंतर्गत भोगरवां पंचायत के मलाल गांव के पास एक पुल के पास दो टुकड़ों में कटा हुआ नर कंकाल बरामद हुआ है। पुलिस को सूचना मिलने के बाद इंदौरा थाना की टीम मौके पर पहुंची और नर कंकाल को अपने कब्जे में लिया। कंकाल गली सड़ी अवस्था में था, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है, जो इस बात की जांच करेगी कि क्या यह नर कंकाल हत्या या मारपीट के बाद झाड़ियों में फेंका गया है। कंकाल के पास काले रंग का कपड़ा, एक हेलमेट और चप्पल भी बरामद हुआ, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह शव लगभग एक महीने पुराना हो सकता है। डीएसपी इंदौरा संजीव यादव ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए बताया कि एफएसएल की टीम को बुलाया गया है और पोस्टमार्टम के बाद एक्सपर्ट की राय के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।