नंगल चौक मे हर्षोउल्लास से गुरु रविदास जी महाराज का प्रकाश महोत्सव पर निकाली शोभा यात्रा
( words)

अगामी 12 फरवरी को गुरु रविदास जी प्रकाशोत्सव के 648 वें जयंती के उपलक्ष्य पर 10 फरवरी सोमवार को गुरु रविदास जी महासभा सभा नंगल चौक(नंगल बंडा)) की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। गुरु रविदास महासभा के अध्यक्ष गुरदास राम व उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह गोगा की अगुवाई में आयोजित हुई। इस कार्यक्रम में दर्जनों गाडि़यो के काफिले सहित सैकड़ों भक्तों ने गुरुद्वारा नंगल बंडा हिस्सा लिया। यह शोभा यात्रा सुबह प्रात: 10:00 बजे आरम्भ हुई। जो चनौर ढलियारा नैहरनपुखर दयाल से वापस बढल, जंबल बस्सी, नंगल चौंक से डाडा सीबा पेट्रोल पंप तक गुरु रविदास का गुणगान करती गई। काफी संख्या में लोग इस शोभायात्रा में शामिल हुए। इस दौरान सबके लिए भणडारे का भी आयोजन गांव कलेहड़ में प्यार चंद के घर में किया गया जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। आगामी 12 फरवरी को गुरु रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा नंगल बंडा में रागी जत्थे द्वारा भजन कीर्तन व गुरु रविदास जी महाराज की महिमा का गुणगान किया जाएगा और दोपहर के बाद भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन भो होगा।