राजकीय महाविद्यालय ज्वालामुखी में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन

आज स्वतंत्रता सेनानी पंडित सुशील रतन राजकीय महाविद्यालय ज्वालामुखी में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रेड रिबन क्लब, एन एस एस, इको क्लब, आर एन्ड आर तथा हिमाचल प्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन द्वारा एक विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ सुशील कुमार बस्सी के मार्गदर्शन में हुआ l
कार्यक्रम की शुरुआत में रैली का आयोजन किया गया जो महाविद्यालय परिसर से आरंभ होकर अंब पठियार तक निकाली गई। इस रैली में छात्रों, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने एड्स और टीबी जैसी गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रभावशाली नारे लगाए l रैली का समापन अंब पठियार चौक पर किया गया, जहाँ सभी प्रतिभागियों ने एकजुट होकर युवा जागरूकता और सामाजिक उत्तरदायित्व का संकल्प लिया। उसके बाद रेड रिबन क्लब द्वारा पोस्टर मेकिंग और "सेल्फी फॉर ट्यूबरक्लोसिस अवेयरनेस" का आयोजन करवाया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया l