बतबाड़ में सड़क किनारे पड़ी पेड़ की टहनी बनी हादसे का खतरा, प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल

डाडा सिबा के तहत गांव बतबाड़ में सड़क किनारे पड़ी पेड़ की बड़ी टहनी वाहन चालकों के लिए खतरा बन चुकी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह टहनी एक तीखे मोड़ पर रखी गई है, जिससे वाहनों के पास देने के लिए जगह नहीं बचती। ऐसे में कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। कुछ दिनों पहले आए तेज तूफान और बारिश के कारण यह पेड़ गिरा था, जिससे यातायात बाधित हुआ। लोक निर्माण विभाग ने सड़क से हटाकर टहनी को किनारे तो कर दिया, लेकिन 10 से 15 दिनों बाद भी इसे वहां से नहीं उठाया गया। अब यह वाहन चालकों और स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है।
इस मामले में डाडा सिबा लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता नितेश कौडल ने बताया कि जब यह हादसा हुआ था, तब जेसीबी की मदद से टहनी को सड़क किनारे कर दिया गया था। अब इसे हटाने की जिम्मेदारी वन विभाग की है। वहीं, डाडा सिबा फॉरेस्ट विभाग के आरओ राजेश कुमार ने कहा कि जल्द ही इस टहनी को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।