मुख्यमंत्री प्रशासन को दें आदेश बिलासपुर को नशे से बचाने के लिए की जाए कार्रवाई : बंबर ठाकुर
![action-should-be-taken-to-save-Bilaspur-from-intoxication-Bambar-Thakur](https://firstverdict.com/resource/images/news/image6587.jpg)
पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान बंबर ठाकुर ने मुख्यमंत्री से प्रशासन को बिलासपुर में नशे के सौदागरों पर हाथ डालने के आदेश देने का आग्रह किया। बिलासपुर में हो रही पत्रकार वार्ता में बम्बर ठाकुर ने कहा कि इस बात की भी जांच की जाए कि इन नशे के सौदागरों को किस का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने जेपी नड्डा पर तीखी बयानबाज़ी करते हुए कहा जिस तरह जेपी नड्डा के ड्राइवर से हुई मार-पीट के मामले में पुलिस ने आरोपियों को तुरंत पकड़ लिया था उसी तरह कि कार्रवाई क़ानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भी की जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा उन्हें सुरक्षा मिलनी चाहिए परन्तु अगर सरकार सुरक्षा नहीं देगी तो वे अपनी सुरक्षा करना स्वयं जानते हैं।