सोलन: सत्संग के बहाने घर से निकली और फिर हो गई लापता..16 वर्षीय लड़की दोस्त से मिलने पहुंच गई थी UP
( words)

दिनांक 03.02.2025 को एक शिकायतकर्ता ने महिला पुलिस थाना सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनकी 16 वर्षीय बेटी, जो 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी, घर से यह कहकर सत्संग के लिए गई थी कि वह जा रही है, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। इसके बाद, महिला पुलिस थाना सोलन और जिला साईबर टीम ने लड़की की तलाश में तकनीकी डिटेल का गहनतापूर्वक विश्लेषण किया। इस दौरान 10.02.2025 को गुमशुदा नाबालिग को उत्तर प्रदेश के शाहजांहपुर से बरामद किया गया और उसे सुरक्षित रूप से उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। जांच में यह सामने आया कि लड़की सत्संग के बहाने घर से बाहर गई थी और बिना किसी को बताए अपनी एक मित्र के पास शाहजांहपुर चली गई थी। मामले की जांच जारी है।