Kullu News Update : हुरंग पंचायत के धारा में हुए नुक्सान का जायजा लेने नहीं पहुंचा प्रशासन

कुल्लू। नग्गर ब्लॉक की हुरंग पंचायत के धारा गांव में हाल ही में हुई बारिश से भारी नुक्सान हुआ है। लोगों के घरों में पानी घुसा है जबकि लोगों के खेत खलियानों में भी पानी घुस गया है जिससे काफी नुक्सान होने के बाद भी जिला प्रशासन और विभाग मौके पर नुक्सान का जायजा लेने नहीं पहुंचे। पंचायत के प्रधान राम नाथ (कान्हा) सहित गांव के लोगों ने आरोप लगाया है कि विभाग और प्रशासन उनकी समस्या को नहीं सुन रहा है। प्रशासन और विभाग से गांव में हुए नुक्सान का जायजा लेने के लिए आग्रह किया गया लेकिन उसके बाद भी कोई भी नुक्सान का आकलन करने के लिए नहीं पहुंच रहा है। उनका कहना है कि लोगों के घरों और खेतों में पानी सड़क किनारे उचित निकास नालियां न बनने के कारण घुसा है, जिससे उनका नुक्सान हुआ है। सड़क किनारे किसी तरह की निकास नालियां नहीं बनाई गई है।
प्रधान कान्हा ने कहा है कि वह लोक निर्माण विभाग के जेई, एसडीओ से लेकर एक्सियन तक आग्रह कर चुके हैं लेकिन कोई भी कार्रवाई विभाग की ओर से नहीं की गई। उन्होंने बताया कि हाल में हुई बारिश से धारा गांव के सिधू, छप्पे राम और शेर सिंह के घरों में पानी और मलबा घुस गया है। जबकि खेख राम, केहर सिंह, पूर्ण, डोले राम सहित छप्पे और सिधू के बगीचों को भी नुक्सान हुआ है। उन्होंने डीसी कुल्लू से मांग की है कि इस संदर्भ में उचित कार्रवाई करते हुए विभागों को दिशा निर्देश जारी करें।