रिकांगपिओ : जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिला 30 अप्रैल को
जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांगपिओ के प्राचार्य अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जला किन्नौर में सत्र 2022-23 के लिए छठी कक्षा में दाखिले के लिए चयन परीक्षा 30 अप्रैल को प्रात: 11:30 से दोपहर 1:30 बजे तक चलेगी। खंड स्तर पर चयन परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पूह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सांगला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांगपिओ व प्रोजेक्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भावानगर में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी को अपना प्रवेशपत्र अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से सत्यापित कर लाना अनिवार्य है। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि प्रवेश पत्र डाउनलोड करते समय किसी भी तरह की कठिनाई हो तो अभ्यर्थी जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांगपिओ के कार्यालय दूरभाष संख्या 01786-222232 पर संपर्क कर सकते हैं।