एड मेकिंग में अमित, प्रोडक्ट मेकिंग में कशिश रहे प्रथम, क्विज कंपटीशन में रोहित और रोहन बने संयुक्त विजेता

- राजकीय महाविद्यालय खुंडियां में हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय खुंडियां के वाणिज्य विभाग द्वारा छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें प्रमुख तौर पर प्रोडक्ट मेकिंग, एड मेकिंग कंपटीशन तथा क्विज कंपटीशन का आयोजन हुआ। प्रोडक्ट मेकिंग कंपटीशन के लिए बच्चों ने अलग-अलग तरह की सुंदर राखियां बनायी, जबकि एड मेकिंग कंपटीशन में बच्चों ने विभिन्न प्रोडक्ट्स की ऐड प्रस्तुत की। एड मेकिंग कंपटीशन में बीकॉम फर्स्ट ईयर के अमित ने प्रथम स्थान, आकांक्षा व उसकी टीम ने द्वितीय स्थान जबकि शिवानी और उसकी टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज कंपटीशन में रोहित और रोहन ने प्रथम स्थान, लक्ष्य और सरबजीत ने द्वितीय स्थान जबकि सुमित और सुधीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रोडक्ट मेकिंग कंपटीशन में कशिश ने प्रथम स्थान, शिल्पा ने द्वितीय स्थान व पूनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन गतिविधियों का सुचारू संचालन वाणिज्य विभाग के सहायक आचार्य सुरेंद्र कुमार और शिवानी शर्मा द्वारा किया गया। इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल के रूप डॉ. चेतना नेगी व सहायक आचार्या स्मृति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। राजकीय महाविद्यालय खुंडियां के प्राचार्य शिव कुमार ने इन प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों को बधाई दी।