किन्नौर : दाे अगल-अलग मामलाें दाे गिरफ्तार, मामला दर्ज
समर नेगी। किन्नाैर
जिला किन्नौर पूह थाना के अंतर्गत यंगथंग में पुलिस ने ठेके के सेलमैन के गुप्त अड्डे से 120 पेटी अवैध शराब बरामद की है। जानकारी देते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर नवीन जालटा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यंगथंग ठेके के सेलमैन अनिल कुमार निवासी कांगड़ा ने किसी गुप्त स्थान पर अबैध शराब रखी है, जिस पर जिला विशेष अन्वेषण ईकाई (एसआईयू ) की टीम ने सहायक उप निरीक्षक शिव देव की अगवाई में गुप्त सूचना के आधार पर अनिल कुमार के गुप्त अड्डे पर छापेमारी की तथा वहां एक कमरे से 35 पेटी अग्रेजी शराब, 70 पेटी बीयर व 15 पेटी देसी (कुल 120 पेटी ) अबैध शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अनिल कुमार के खिलाफ पुलिस थाना पूह में एचपी एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
डीएसपी ने यह भी बताया कि वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने नमज्ञा में एक व्यक्ति से 53 ग्राम अबैध चरस भी बरामद की है। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नमज्ञा में मंडी निवासी घनश्याम अवैध चरस बेचने का धंधा करता है, जिस पर पूह थाना प्रभारी की अगवाई में पुलिस टीम ने जाल बिछाकर उक्त व्यक्ति को नमज्ञा में दबोचा तथा उससे 53 ग्राम चरस बरामद की गई, जिस पर पुलिस ने पूह थाना में उक्त व्यक्ति के खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।