जानिए कुंभ राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा ये साल
जनवरी : इस समय आपको अति उत्साह में कोई गलत काम नहीं करना है। आपको यात्राओं से लाभ मिलेगा। कार्य स्थल पर आपकी जिम्मेदारी बढ़ाई जा सकती है। परिवार में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है।
फरवरी : यह समय जीवन के किसी नए प्रेमी के आगमन का भी संकेत दे रहा है। इस माह आपको आपके परिवार से कोई बड़ी मदद मिल सकती है। ये माह बड़े निवेश के रास्ते खोलेगा।
मार्च : शिक्षा ग्रहण कर रहे जातक अध्ययन में अपना समय अच्छे से दे पाएंगे वहीं शेयर बाजार में काम कर रहे जातकों को मुनाफा होगा। इस समय कारोबारी वर्ग से जुड़े लोगों को विदेश जाने का मौका मिल सकता है। इस माह आपको किसी समुद्री यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा।
अप्रैल : इस माह आपको अपने वैवाहिक जीवन में सुख की प्राप्ति होगी। जो जातक विवाह की प्रतीक्षा कर रहे है उन्हें इस माह खुशखबरी मिल सकती है। आप इस माह पारिवारिक सुख सुविधा पर धन खर्च करेंगे। इस माह आपको अपनी मां की ओर से कोई नया काम शुरू करने के लिए मदद मिल सकती है। इस माह स्त्री जातकों को भाइयों का सहयोग मिलेगा जिससे आपका मन प्रसन्न होगा।
मई : आपके काम की कार्यस्थल पर सराहना होगी। इस माह आप अपनी मां की सेहत को लेकर थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं। इस माह किसी भी प्रकार के विवाद से दूर ही रहे तो अच्छा है। किसी सिद्ध पुरुष से मुलाकात हो सकती है।
जून : आपको स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहना होगा। इस समय मौसमी बीमारी से आपका सामना हो सकता है। जो हृदय रोगी है उन्हें नियमित चेकअप करवाने की सलाह दी जाती है। आप अपनी वाणी से किसी का कोई नुकसान न करें।
जुलाई : आपको वैवाहिक जीवन में कुछ कठिनाई आ सकती है। इस समय अगर आप साझेदारी में काम करने की सोच रहे है तो समय अनुचित है। इस समय आपको अपने व्यापार में कुछ कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।
अगस्त : आप अपने पिता की सेहत को लेकर परेशान रह सकते हैं। इस माह मीडिया,लेखन और जनसंचार से जुड़े जातक प्रसिद्धि प्राप्त करेंगे। जो लोग अपनी खुद की कोई किताब लिखना चाह रहे है उनके लिए अब अनुकूल समय है। शेयर मार्केट से जुड़े जातकों को सलाह दी जाती है कि वो अधिक धन के निवेश से खुद को बचाएं। इस माह आप वाहन थोड़ा सावधानी से चलाए।
सितम्बर : इस माह किसी भी प्रकार का आर्थिक लेनदेन न करें। आप अगर विवाहित है तो ससुराल पक्ष से तनाव संभव है। शिक्षक वर्ग के लिए ये माह बेहद अच्छा रहने वाला है। सरकार के साथ जो काम कर रहे है उन्हें लापरवाही से बचना होगा।
अक्टूबर : अनावश्यक कार्य में धन खर्च होता हुआ दिखाई दे रहा है हालांकि आपकी नौकरी में उन्नति होगी और अब आपके शत्रु भी खत्म होंगे। कार्यस्थल पर आप किसी पर अधिक यकीन नहीं करे तो ही अच्छा है। उच्च शिक्षा के लिए आप विदेश जा सकते हैं।
नवंबर : इस माह में कुंभ राशि के जातक यात्राओं से लाभ अर्जित करने वाले होंगे। आपको कोई बड़ा प्रोजेक्ट लीड करने के लिए कहा जा सकता है जिसमें आप पूरी तरह सफल होंगे। इस माह आपके उच्च अधिकारी आपसे पूरी तरह प्रसन्न रहने वाले है।
दिसम्बर : आपको परिवार की किसी महिला से बड़ा लाभ मिलेगा। काफी समय से अगर आप किसी वाहन को खरीदना चाहते थे तो वो सपना इस माह आपका पूरा हो सकता है। इस माह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे जातक सफलता मिलने से उत्साहित होंगे।