जानिए तुला राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा ये साल
जनवरी: आपको परिवार से सहयोग मिलेगा। यह समय आपके जीवनसाथी के माध्यम से धन प्राप्त करवाने वाला हो सकता है। इस समय पूरी निष्ठा से आपको अपने प्रेमी का साथ निभाना होगा। आय के द्वार खुलेंगे। विज्ञान से जुड़े जातक नए अविष्कार की ओर अग्रसर होंगे। शादी के योग बन रहे है ।
फरवरी : इस समय संतान पक्ष से कोई विवाद हो सकता है। आपको इस समय अपने प्रेमी की भावनाओं का भी सम्मान करना होगा। विदेशी भूमि से आपको लाभ होने की पूरी सम्भावना है। इस समय स्त्री जातकों को कारोबार के सिलसिले में विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है।
मार्च : अब भाग्य स्थान में होने से आपको धन संचय में मदद होगी। इस समय रेस्टोरेंट,रियल एस्टेट और इंजीनियरिंग से जुड़े जातकों को ना सिर्फ लाभ होगा बल्कि यात्राओं के माध्यम से उच्च पद पर आसीन लोगों से मुलाक़ात भी होगी।
अप्रैल : ये माह आपके जीवन में बड़ा बदलाव लेकर के आने वाला है। इस समय पिता की सेहत को लेकर चिंता हो सकती है। प्रेमी जोड़े किसी बात को लेकर गलतफहमी का शिकार हो सकते है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चे थोड़ा परेशान और भटकाव महसूस करेंगे।
मई : आपकी किसी सीनियर महिला जातक के सहयोग से अटके हुए काम पूरे होने के संकेत प्राप्त हो रहे है। आपको अपने भाइयों का सहयोग मिलेगा और आप परिवार में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन भी करवा सकते है।
जून : आपको करियर को लेकर अच्छे परिणाम मिलने वाले है। इस समय आपकी मां की ओर से आपको वाहन सुख की प्राप्ति भी हो सकती है। इस समय आपकी मानसिक शक्ति बढ़ी हुई रहेगी। छात्रों को विदेश जाकर शोध करने का मौका मिलेगा।
जुलाई : आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। आपके उच्च अधिकारियों की आप पर कृपा रहने वाली है। इस समय आपके प्रेम प्रस्ताव स्वीकार किया जाएगा और आप विवाह बंधन में बंध सकते है। इस समय वाहन कंपनी चलाने वाले जातक अपने व्यवसाय में अच्छा मुनाफा प्राप्त करने वाले है।
अगस्त : आपकी बहन आपके लिए मददगार साबित होगी। मित्रों की सहायता से कोई बड़ा अनुबंध हाथ लग सकता है। इस समय अगर आप कहीं निवेश करना चाह रहे है तो समय उत्तम रहने वाला है। सरकारी कामकाज से जुड़े जातकों को बड़े आर्डर मिल सकता है।
सितम्बर : आपके परिवार में कोई मांगलिक आयोजन हो सकता है। इस माह आप एक अलग प्रकार की ऊर्जा से सराबोर रहने वाले हैं। धार्मिक यात्रा का मौका आपको मिल सकता है। इस समय आप अपनी वाणी के प्रभाव से कारोबार में उन्नति करने वाले हैं। कार्यस्थल पर अधिकारी आपका सहयोग करेंगे।
अक्टूबर : इस समय नौकरी में उन्नति होगी। आपकी इच्छा पूर्ति होने का अब समय आएगा। इस माह आपके कई अटके कामों को गति मिलने वाली है। विदेश जाने का मौका मिल सकता है।
नवंबर : आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा। आपको धन संचय को लेकर परेशान कर सकती है। इस समय परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर आपका धन खर्च हो सकता है।इस माह कारोबारी जातकों को धन के लेन देन में अतिरिक्त सावधानी रखने की जरूरत होगी।
दिसम्बर : इस माह पिता पुत्र के रिश्तों में और मजबूती लाने का समय है। आपको सरकार से लाभ होता हुआ दिखाई देगा। आपकी वाणी में एक अलग प्रकार की मधुरता होगी जो आपको सबका प्यारा बनाने का काम करेगी। स्त्री जातकों के लिए यह माह अपने कारोबार के विस्तार करने का मौका लेकर के आने वाला है।