जानिए धनु राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा ये साल
जनवरी : आपको मित्रों से धोखा प्राप्त हो सकता है। इस समय आपको अपने मित्रों की हर बात पर यकीन नहीं करना है। इस समय आपको उच्च पद की प्राप्ति भी सम्भव है।आपको अपनी मां का सहयोग मिलने वाला है।
फरवरी : आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। आपको अपने भाइयों का भी सहयोग प्राप्त होगा। काम के सिलसिले में की गई यात्रा बेहद शुभ फल देने वाली होगी। सरकारी कामों में सफलता मिलेगी।
मार्च : इस माह आप कोई सम्पत्ति खरीद सकते हैं। सरकारी नौकरी की राह देख रहे जातकों को इस माह अच्छी खबर मिल सकती है। इस माह परिवार में आपका सम्मान होगा और आपकी मां आपसे बेहद खुश रहेगी।
अप्रैल : इस माह आपको धन से जुड़े मामलों में थोड़ी कठिनाई आ सकती है। आप अपनी ही बात को लोगों को समझा नहीं पाएंगे। आपको संतान पक्ष से खुशखबरी मिल सकती है।
मई : ये माह वैवाहिक जीवन के लिए सुखमय रहने वाला है। अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना होगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को इस माह अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।
जून: इस माह आपको नौकरी बदलने का प्रस्ताव आ सकता है। जो विद्यार्थी अपने शोध कार्यों के लिए विदेश जाना चाह रहे है उनके लिए उचित समय है। इस माह कारोबारी जातकों को नए काम के अवसर प्राप्त होंगे वही यात्राओ से भी लाभ की गुंजाईश दिखाई पड़ रही है
जुलाई : आपको अपने करियर में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। इस माह आपको अपने मित्रों से कोई बड़ी मदद मिल सकती है। ननिहाल पक्ष से आपको कोई बड़ा गिफ्ट मिल सकता है।
अगस्त : आप किसी धधार्मिक यात्रा पर जाकर स्वयं को सहज महसूस करेंगे। यह समय मीडिया, तकनीक और जनसंचार से जुड़े जातकों के लिए भी अच्छा रहने वाला है। इस माह रियल एस्टेट से जुड़े जातकों को बढ़िया मुनाफा होने के योग दिखाई पड़ रहे है।
सितम्बर : इस माह की गई मेहनत आपको भविष्य में बेहद अच्छे परिणाम देने वाली होगी। इस समय आपको अपने अहंकार और घमंड पर काबू रखना होगा।
अक्टूबर : इस समय आप किसी पुराने भवन को खरीदने में रूचि दिखा सकते है वही आपकी कोई संपत्ति जो बिक नहीं रही थी उसका सौदा हो सकता है। यह माह राजनीति से जुड़े जातकों के लिए भी महत्वपूर्ण रहेगा क्योंकि इस समय उनको नई जिम्मेदारी दी जा सकती है।
नवम्बर : विदेश जाने की राह देख रहे जातकों का इंतज़ार पूरा हो सकता है। इस समय आपको विदेश से किसी बड़ी नौकरी का भी ऑफर आ सकता है। सरकारी नौकरी कर रहे जातकों को काम के सिलसिले में यात्राएं करनी होगी जो की भविष्य में आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी।
दिसम्बर : संतान पक्ष से कोई अच्छी खबर मिल सकती है। सरकार से जुड़े मामलों में आपको सफलता प्राप्त होगी। धन से जुड़े मामलों में कठिनाई आ सकती है।