राजकीय महाविद्यालय मझीन में स्क्रब टाइफस, हेपेटाइटस और टीबी पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

राजकीय स्नातक महाविद्यालय मझीन में रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विद्यार्थियों के लिए स्क्रब टाइफस, हेपेटाइटस और टीबी जैसे संक्रामक रोगों पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंदन भारद्वाज के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
रेड रिबन क्लब की नोडल अधिकारी आरती गुप्ता ने जानकारी दी कि इस सत्र में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर कुमारी स्मृति और नंदिका चौधरी ने विद्यार्थियों को इन बीमारियों के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार की विस्तृत जानकारी दी।नंदिका चौधरी ने बताया कि स्क्रब टाइफस एक प्रकार का जीवाणुजनित संक्रमण है, जो चूहों पर पाए जाने वाले छोटे कीटों के काटने से फैलता है। खासकर बरसात के मौसम में खेतों में काम करते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।
कुमारी स्मृति ने हेपेटाइटस बी और टीबी जैसे गंभीर रोगों से जुड़ी अहम जानकारी देते हुए बताया कि बरसात के मौसम में साफ पानी और स्वच्छ, घर का बना भोजन ही सेवन करना चाहिए, ताकि संक्रमण से बचा जा सके। उन्होंने टीबी की पहचान, इसके लक्षण और समय पर उपचार की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
कार्यक्रम के अंत में हेल्थ ऑफिसर्स ने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब भी दिए। इस अवसर पर डॉ. सारिका, प्रो. मुक्ता मनी, डॉ. नीलम, प्रो. मोहिनी और प्रो. लक्की भी उपस्थित रहे।