रिकांगपिओ : एक जुलाई से प्लास्टिक वस्तुओं पर प्रतिबंध : उपायुक्त
( words)
उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि पर्यावरण वन एवं जलवायु मंत्रालय द्वारा 12 अगस्त 2021 को जारी अधिसूचना के तहत चिन्हित एकल उपयोग प्लास्टिक वस्तुओं पर प्रतिबंध 1 जुलाई, 2022 से प्रतिबंध लागू हो जाएगा। उन्होंने सभी उत्पादकों, स्टॉकिस्टों, दुकानदारों, ई-कॉर्मस कम्पनियों, स्ट्रीट वैंडरों, खुदरा विक्रेताओं, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों व आम जनता से निर्धारित समय सीमा के अंदर इसके प्रयोग को बंद करने का आह्वान किया है। साथ ही 20 जून 2022 तक एसयूपी मंदों की शून्य सूचि सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी।