एलआर कॉलेज के बीएड विभाग ने किया प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
![B.Ed department of LR College organized quiz competition](https://firstverdict.com/resource/images/news/image26348.jpg)
एलआर कॉलेज के बीएड विभाग द्वारा वीरवार को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बीएड के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पांच टीमों में बंटकर भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान सभी विद्यार्थियों प्रदर्शन बेहतरीन रहा। इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण में विज्ञान एवं हिमाचल से संबंधित प्रश्न पूछें गये। दूसरे चरण में खेल से संबंधित प्रश्न पूछे गए और अंतिम चरण में बीएड के पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न पूछे गए। टीम डीनिलाक्ष, ईवा और पंकज की टीम डी ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, दूसरे स्थान पर टीम सी रही जिसमें इशिता, साक्षी व रंजना शामिल है। छात्रों द्वारा बेहतर प्रदर्शन के लिए डिप्टी डायरेक्टर हुसैन ज़ैदी और प्रधानाचार्य डॉ निशा ने उन्हें बधाई दी।