भड़ोली कोहाला: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भड़ोली कोहाला में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसकी शुरुआत ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से की गई।
कार्यक्रम की मेजबानी प्रधानाचार्य श्री रविंदर शर्मा ने की, जिन्होंने सभी मुख्य अतिथियों, विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों का स्वागत किया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कीं जिनमें नृत्य, गीत और अन्य कार्यक्रम भी शामिल थे जिससे पूरा माहौल देशभक्ति से भर गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बहुत से भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे जिनमें प्रकाश चंद, जगदीश चंद, रविंदर कुमार शर्मा, सतीश कुमार, जगत राम, हंस राज, रूप लाल और लायक चंद शामिल रहे। अंत में सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया और साथ ही विद्यार्थियों को मिठाईयां भी बांटी गईं।