बिलासपुर : शनि देव मंदिर बजोहा में हुआ भंडारे का आयोजन

घुमारवी नगर परिषद के वार्ड नंबर पांच बजोहा में हर साल की भांति इस वर्ष भी लोगों की सहायता से भंडारे का आयोजन किया गया है। भंडारे के साथ ही पहली बार भजन संध्या का आयोजन भी किया गया जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक अभिषेक सोनी ने शिरकत की और एक से बढ़कर एक गाने गाकर मौजूद लोगों को खूब नचाया।
मंदिर कमेटी के प्रधान विश्व बंधु ने जानकारी देते हुए कहा कि जब से इस मंदिर का निर्माण हुआ है उस समय पुजारी रामदास हुआ करते थे जिनका मंदिर निर्माण के चार साल बाद देहांत हो गया था जिसके बाद उनकी पुण्यतिथि के उपलक्ष पर हर साल भंडारे का आयोजन किया जाता है।
मंदिर के होने वाले भंडारे के लिए हर कोई अपनी इच्छानुसार दान दे देता है जिससे भंडारे का आयोजन किया जाता है। वहीं शनिदेव मंदिर कमेटी बजोहा के तत्वावधान में आयोजित भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक अभिषेक सोनी ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर भक्तों को खूब झुमाया। भजन संध्या का आगाज गायक लक्ष्मण दास लच्छू ने गणेश वंदना से किया। उन्होंने मैं माई नू मनावा व तूने मुझे बुलाया शेरावालिए आदि भजन सुनाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया।