बिलासपुर: पटवारी एवं कानूनगो महासंघ के पहले स्पोर्ट्स मीट का हुआ शुभारंभ
बिलासपुर/सुनील: नगर नियोजक आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्मानी ने आज बिलासपुर के लुहणू मैदान में पटवारी एवं कानूनगो महासंघ के पहले स्पोर्ट्स मीट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला और उपस्थित पटवारी एवं कानूनगो महासंघ के सदस्यों को संबोधित किया। मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि एक ही प्रकार के कार्यों में लगातार व्यस्त रहने से तनाव बढ़ता है, जिसे दूर करने के लिए समय-समय पर आराम और ब्रेक लेना आवश्यक है। उन्होंने इस प्रकार की खेल गतिविधियों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह न केवल मानसिक शांति प्रदान करती हैं, बल्कि कार्य में भी अधिक ऊर्जा और जोश का संचार करती हैं। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग का कार्य प्रदेश की प्रशासनिक और सामाजिक संरचना में अत्यधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी लाभों के लिए पटवारी और कांगो का सहयोग अनिवार्य होता है। मंत्री ने यह भी कहा कि समाज में कुछ शक्तियां ऐसी हैं जो पात्र लोगों को उनका अधिकार नहीं देने देतीं, लेकिन अगर पटवारी एवं कानूनग ईमानदारी से कार्य करें, तो वे पात्र व्यक्तियों को उनका हक दिलाने में सक्षम हो सकते हैं।
मंत्री ने प्रदेश में राजस्व सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि इसके लिए विभाग में डेडीकेटेड रेवेन्यू एक्सपर्ट्स की आवश्यकता है। इसके माध्यम से इस विभाग में सुधार लाया जा सकता है, जिससे आम नागरिकों को अधिक से अधिक लाभ और राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के हितों का पूरा ध्यान रखा है और पटवारी एवं कानूनगो महासंघ के हितों को भी प्राथमिकता दी जाएगी। मंत्री राजेश धर्मानी ने वॉलीबॉल मैदान में खेलों का शुभारंभ किया और आयोजकों को शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में संयुक्त पटवारी एवं कांगो महासंघ के अध्यक्ष सतीश चौधरी मंत्री राजेश धर्मानी का स्वागत करते हुए पटवारी एवं कांगो महासंघ के माध्यम से विभाग में पेश आ रही विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया और आशा प्रकट किया कि प्रदेश सरकार पटवारी एवं कांगो महासंघ के मांगों पर विचार करेगी।बिलासपुर जिला के अध्यक्ष सुनील जोशी ने मंत्री राजेश धर्मानी का कार्यक्रम में पधारने पर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निधि पटेल, एसीपी शिवा चौधरी, और जिला कांग्रेस अध्यक्षा अंजना धीमान ,पटवारी कांगो महासंघ केप्रेस सचिव युवराज नेगी, वरिष्ठ उपप्रदान अजय कपूर, चंबा जिले के जिला अध्यक्ष दलजीत नरवाल, हमीरपुर मीना कालिया, कांगड़ा विचित्र सिंह, किन्नौर इंदर सिंह, कल्लू ऋषभ डोगरा, मंडी विशंभर दास , शिमला चमन ठाकुर, सिरमौर भगत ठाकुर, सोलन अमन सहावी, रविंद्र शर्मा, बंदोबस्त मंडल शिमला धर्मेंद्र बंदोबस्त मंडल कांगड़ा ओंकार और बिलासपुर जिला के अध्यक्ष सुनील जोशी भी उपस्थित थे।