बिलासपुर : घुमारवीं में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) की बैठक संपन्न
बिलासपुर/सुनील: आज घुमारवीं के जगन पैलेस में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश सरकार में नगर नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने की, जबकि इंटक के अध्यक्ष एवं नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक बाबा हरदीप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से आए मजदूर संघ के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया। चर्चा का मुख्य विषय मजदूरों के अधिकार, उनके हितों की रक्षा, और सरकार की विभिन्न श्रमिक कल्याण योजनाएं रहा। राजेश धर्माणी ने अपने संबोधन में मजदूरों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि प्रदेश सरकार मजदूरों के कल्याण हेतु प्रभावी कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार की कई योजनाएं मजदूरों के जीवन स्तर को सुधारने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए तैयार की गई हैं। उन्होंने बताया कि सरकार गरीबों के हक को सुनिश्चित करने के लिए और भी योजनाएं बना रहे हैं, जिसमें रोजगार के नए अफसर वित्तीय सहायता और मुफ्त स्वास्थ्य एवं शिक्षा सेवाएं शामिल है सरकार का उद्देश्य समाज के सबसे कमजोर वर्गों तक पहुंचाना और उन्हें मुख्य धारा में लाने के साथ-साथ सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का हर संभव प्रयास कर रही है।
धर्माणी ने यह भी बताया कि सरकार गरीब और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) जैसे कानूनों के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों में वृद्धि की गई है, जिससे गरीब वर्ग सशक्त हो रहा है। इसके साथ ही, सरकार द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाया जा रहा है। स्कूलों में मुफ्त शिक्षा और अस्पतालों में सस्ती चिकित्सा सेवाओं पर विशेष जोर दिया गया है। राजेश धर्माणी ने घोषणा की कि सरकार घुमारवीं में श्रमिक भवन के निर्माण के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करेगी, ताकि श्रमिकों को एक संगठित स्थान मिल सके। साथ ही, बाबा हरदीप सिंह ने श्रमिक भवन के निर्माण हेतु 2 लाख 51 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा, एपीएमसी के अध्यक्ष सतपाल, नगर परिषद की अध्यक्ष रीता सहगल, उपाध्यक्ष श्याम शर्मा, पार्षद राकेश कुमार और जितेंद्र चंदेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।