कुल्लू : मनाली की हसीन वादियों में घूमने पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता शाहबाज
( words)

आलाेक। कुल्लू
बॉलीवुड अभिनेता शाहबाज खान मनाली के प्रसिद्ध पंच सितारा होटल बड़ागढ़ रिजॉर्ट पहुंचे हैं। शाहबाज मनाली घूमने आए हुए हैं और यहां बड़ागढ रिजॉर्ट पहुंचे। यहां पहुंचने पर होटल के मालिक एवं अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस नकुल खुल्लर ने उनका भव्य स्वागत किया। शाहबाज खान एक भारतीय फिल्म और टीवी अभिनेता हैं, जो कि हिंदी सिनेमा में अपने बेहतरीन काम के लिए जाने जाते हैं। शाहबाज खान का जनम 10 मार्च 1966 को इंदौर, मध्य प्रदेश में हुआ था। शाहबाज के प्रसिद्ध क्लास्किल सिंगर उस्ताद आमिर खान के बेटे हैं।