कुल्लू : रामनगर के लिए तीन सप्ताह से नहीं जा रही बस, तीन गांवाें के लोग परेशान

सड़क धंस जाने से किसानों, बागबानों की बढ़ी मुश्किलें
लोक निर्माण विभाग से सड़क दुरुस्त करने की मांग
आलाेक। कुल्लू
भुंतर से रामनगर बस मार्ग पिछले 20 दिनों से बसों के लिए पूरी तरह बंद है। बस रामनगर तक न जाने से 3 गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को पैदल चलकर अपने घरों तक पहुंचना पड़ रहा है, लेकिन अभी तक बस मार्ग का कार्य शुरू नहीं किया गया है। हवाई घराट से थोड़ी सी आगे सड़क पूरी तरह से धस जाने से साथ लगते गांव के लोगों को मुश्किलें और बढ़ गई है। सड़क धंस जाने से छोटी गाड़ियों को निकालना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में लिए लोगों ने लोक निर्माण विभाग से जल्द कार्य शुरू करने की गुजारिश की है, ताकि लोगों को सेब और टमाटर की ढुलाई जैसी दिक्कतों का सामना न करना पड़े। वार्ड पंच ध्यानचंद, चंद्रकांत, धर्मपाल, शिवदयाल, गौरव, करण पाल, चंद्रकांत, नरेश व दयानंद आदि ने विभाग से जल्द कार्य शुरू करने की गुजारिश की है।