खाई में गिरी कार, 2 लोगों ने मौके पर तोड़ा दम, 4 घायल

चंबा। तीसा उपमंडल के सिरी संपर्क मार्ग पर गत रात्रि एक कार के गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार जिला के तीसा के बैरागढ़ में एक कार देर रात गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में जेबीटी अध्यापक सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में कुल 6 लोग सवार थे। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती करवाया गया है।