चम्बा: राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का जिला मुख्यालय में हुआ भव्य स्वागत
** प्रदेश के चीफ कोच भुवनेश सिंह कटोच के नेतृत्व में खिलाड़ी पहुंचे चम्बा
राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर जिला चम्बा का नाम चमकाने वाले खिलाड़ियों का आज जिला मुख्यालय में भव्य स्वागत किया गया। हिमाचल प्रदेश के चीफ कोच भुवनेश सिंह कटोच के नेतृत्व में खिलाड़ी चम्बा पहुंचे। भरमौर चौक में लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। भरमौर चौक से चम्बा शहर तक स्वागत रैली भी निकाली गई। आपको बता दें कि हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम में आयोजित 30वीं राष्ट्रीय स्तर की थांग-ता प्रतियोगता में दो खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्र स्तर पर जिले का नाम चमकाया है। कार्तिकेय कटोच ने -50 किलोग्राम वर्ग जबकि हर्षित ठाकुर ने -58 किलोग्राम वर्ग में अपने सभी प्रतिद्वंदियों को पराजित करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। थांग-ता टीम हिमाचल प्रदेश के चीफ कोच भुवनेश सिंह कटोच ने इस उपलब्धि के लिए दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने इस खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार के समक्ष मांग भी उठाई।