चम्बा: भरमौर विधायक ने केंद्रीय जनजातीय राज्यमंत्री को सौंपा माँग पत्र

भरमौर विधायक डॉक्टर जनक राज ने रविवार को केंद्रीय जनजातीय राज्यमंत्री दुर्गा दास के समक्ष विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा की और विभिन्न मांगो को लेकर माँग पत्र सौंपे। इस चर्चा का मुख्य विषय मेहला ब्लॉक की चौबीस पंचायतों के लोगों को जनजातीय दर्जा और क्षेत्र को जनजातीय उपयोजना में शामिल करवाना ताकि विकास में धन की कमी न हो और गाँव हड़सर और उल्लांसा के छूट गए लोगों को जनजातीय दर्जा मिले, साथ ही पाँगी के लिए पठानकोट किलाड़ उच्च मार्ग, भनोड़ी से प्रेग्रान रोपवे, होली उतराला सड़क को केन्द्र के अधीन करने, मणिमहेश यात्रा को प्रसाद योजना में शामिल करने के लिए, चौरासी मंदिर समूह की सुरक्षा और व्यवस्था सुधार, ब्रेही से करेरी सुरंग, राष्ट्रीय राजमार्ग 154-A के सुधार और विस्तारीकरण के लिए यह मांग पत्र जनजातीय राज्यमंत्री के समक्ष रखे गए।