कुल्लू : ट्रेकिंग गाइड कोर्स के 02 बैच का समापन समारोह

आलाेक। कुल्लू
लाहौल और स्पीति के उपायुक्त नीरज सर द्वारा किया गया। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम केलांग प्रिया नागटा और एक्सएन आईपीएच केलांग साथ आए थे। कोर्स 13 जून से शुरू हुआ था और 26 जून को समाप्त हाे गया। इस कोर्स में शिमला, धर्मशाला, कांगड़ा, मण्डी, सोलन, मंडी, कुल्लू, लाहौल एवं स्पीति, हमीरपुर, बिलासपुर से 43 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें 9 लड़किया व 35 लड़कों ने भाग लिया। इस कोर्स में ट्रेकिंग, कैंपिंग, हिमालय, रिवर क्रॉसिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग, कैंप फायर, सर्वाइवल की ट्रेनिंग दी गई।उपायुक्त ने अटल बिहारी बाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंध खेल संस्थान मनाली के उप केंद्र जिस्पा के काम को सरहानीय बताया।
उन्होंने कहा की संस्थान ने लाहौल के नाम को ऊंचा किया है। लोग अब संस्थान को प्रशिक्षण के माध्यम से भी जानने लगे हैं, जो की लाहौल घाट्टी के लिए अच्छा है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा की ये ट्रेनिंग युवा जेनरेशन के लिए या सेल्फ एम्प्लॉयमेंट देने मेें सहायक है। यह कोर्स हिमाचल कौशल विकास निगम द्वारा प्रायोजित किया गया था। संस्थान के इंचार्ज मोहन नाजू के निर्देशन मेें अब तक संस्थान द्वारा इस वर्ष 2022 में 220 से ज्यादा को ट्रैकिंग, आपदा प्रबंधन और स्कीइंग की ट्रेनिंग दी गई है। मोहन नाजू ने कहा की ट्रैकिंग गाईड कोर्स का अगला बैच पहली जुलाई से शुरू होने जा रहा है।