डाडा सीबा: बीसीसीआई क्लब बतबाड़ द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू,रितेश शर्मा ने किया शुभारंभ

बीसीसीआई क्लब बतबाड़ द्वारा आयोजित क्रिकेट क्रेजी ट्रॉफी का भव्य शुभारंभ सोमवार को डाडा सीबा क्षेत्र के अंतर्गत गांव बतबाड़ में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे स्थानीय व्यवसायी रितेश शर्मा ने सिक्का उछाल कर टूर्नामेंट का औपचारिक आगाज़ किया।
इस अवसर पर रितेश शर्मा ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “आज के समय में युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करना बहुत जरूरी है। जिस तरह से आज की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आती जा रही है, ऐसे आयोजनों से उन्हें एक सही दिशा मिल सकती है। यह प्रयास सराहनीय है और मैं इसके लिए आयोजन समिति का धन्यवाद करता हूं। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि, खुद पर विश्वास रखना ही सफलता की कुंजी है। अगर हम अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाएं, तो हर मंजिल पाई जा सकती है। टूर्नामेंट के आयोजक और बीसीसीआई क्लब बतबाड़ के प्रबंधक विवेक सपेहिया ने जानकारी दी कि यह टूर्नामेंट कुल 3 दिन तक चलेगा। विजेता टीम को ₹8888 और उपविजेता टीम को ₹4444 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डाडा सीबा और बतबाड़ की टीमों के बीच खेला जा रहा है।