डाडा सिबा: डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जीवन संघर्ष प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

हिमाचल प्रदेश श्री गुरु रविदास महासभा के द्वारा अंबेडकर भवन दयाल में प्रबुद्ध भारत फाऊंडेशन के सौजन्य से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जीवन संघर्ष प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। सभा के प्रधान राकेश भाटिया ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्र से आए हुए लगभग 100 से अधिक बच्चों ने अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि प्रबुद्ध भारत फाऊंडेशन संस्था की ओर से हर वर्ष अगस्त माह में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है और प्रतिभागियों को इनाम वितरित किए जाते हैं। इससे प्रतियोगिता के सफल आयोजन में मुख्य रूप से सुदर्शन कुमार प्रधानाचार्य, प्रवक्ता राजकुमार, मुकेश कुमार, संजीव कुमार, दिनेश कुमार वरिष्ठ उप प्रधान, प्रदीप कुमार, गोल्डी, सुनीता देवी और विशेष रूप से राजिंदर कुमार का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।