डाडा सीबा: बाबा भरथरी दंगल कमेटी द्वारा 5 अक्टूबर को आयोजित होगा महादंगल, फाइनल माली विजेता को 21000 इनाम

डाडा सीबा के अंतर्गत गांव गुराला में मिडल स्कूल के नजदीक महादंगल 5 अक्टूबर 2025 रविवार को आगाज होगा। इस महादंगल में नामी पहलवान अखाड़े में अपनी कुश्तियों के जौहर दिखाएंगे। बाबा भरथरी मेला दंगल कमेटी गांव गुराला दंगल कमेटी के प्रधान बलविंदर सिंह ने बताया मेले का आयोजन 5 अक्टूबर 2025 रविवार को किया जा रहा है। उन्होंने बताया फाइनल माली के विजेता को 21000 रूपये इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। इस दंगल प्रतियोगिता में हिमाचल पंजाब और हरियाणा के पहलवानों के बीच जोर अजामाइश होगी। इस महा दंगल में महिला पहलवान भी हिस्सा ले सकती हैं, इस कुश्ती प्रतियोगिता का गांव व आस पास के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस दंगल में कुश्ती प्रेमियों, स्थानीय निवासियों और पहलवानों से ज़्यादा से ज़्यादा हिस्सा लेने की अपील की गई है।