डाडा सीबा: राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंगल में किया गया कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

खण्ड डाडा सीबा में मिड डे मील योजना के अंतर्गत खण्ड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंगल चौक में वीरवार को खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी डाडा सीबा पूनम कुमारी की अध्यक्षता में करवाया गया। इसमें खण्ड के 16 कलस्टर से कुकों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बाबा कांशीराम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डाडा सीबा प्रथम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंगल चौक द्वितीय एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय बठरा तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतियोगियों को प्रोत्साहन हेतु मेडल भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर विशेष रूप से नंगल चौक से कांग्रेस नेता अश्वनी कुमार शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डाडा सीबा के प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार, खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी चन्द्रलेखा, खण्ड प्रधान मनजीत सिंह, सीएचटी यशवन्त सिंह, सीएचटी राकेश कुमार, सीएचटी देस राज, बीईईओ कार्यालय से राम कृष्ण तथा सरस्वती चन्द्र आदि उपस्थित रहे।