डाडा सीबा: धूमधाम से मनाया जाएगा दशहरा पर्व, पुल मैदान में होगा रावण दहन

बाबा भरथरी सांस्कृतिक मंच कमेटी के प्रधान रितेश शर्मा ने जानकारी दी कि 2 अक्टूबर 2025, गुरुवार को डाडा सीबा पुल के समीप मैदान में दशहरा पर्व पूरे उत्साह और परंपरागत श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। कार्यक्रम के अंतर्गत रावण, मेघनाथ और कुम्भकरण के पुतलों का दहन किया जाएगा, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं।
प्रधान रितेश शर्मा ने कहा कि दशहरा पर्व केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि समाज में आपसी भाईचारे और एकता का संदेश भी देता है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि वे परिवार सहित इस उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग ले और सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने में योगदान दें। कमेटी की ओर से सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं उन्होंने क्षेत्रवासियों को हार्दिक निमंत्रण देते हुए कहा कि सभी आदर सहित पधारकर इस भव्य पर्व का आनंद लें।