डाडासीबा: दीवाली पर अग्निशमन विभाग अलर्ट, दो फायर वाहन 24 घंटे रहेंगे तैनात

दीवाली पर्व के दौरान किसी भी अग्निकांड से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग ने डाडासीबा क्षेत्र में विशेष प्रबंध किए हैं। फायर चौकी प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि विभाग ने पटाखों व अन्य ज्वलनशील पदार्थों से आगजनी की संभावनाओं को देखते हुए दो अग्निशमन वाहन और पूरी टीम को 24 घंटे मुस्तैद कर दिया है। उन्होंने कहा कि सभी उपकरणों और साजो-सामान की जांच पूरी कर ली गई है ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
अजय कुमार ने बताया कि किसी भी आगजनी या दुर्घटना की सूचना तुरंत लोकल नंबर 01970-289011 पर दी जा सकती है, जिससे राहत दल मौके पर तुरंत पहुंच सके। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने स्तर पर भी एहतियात बरतें। घरों और दुकानों में पानी का स्टॉक रखें, सूखी रेत या अग्निशमन यंत्र पास में रखें, और पटाखे खुले व सुरक्षित स्थान पर ही जलाएं। उन्होंने विशेष रूप से पटाखा विक्रेताओं से आग्रह किया कि वे सिर्फ प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर ही बिक्री करें और अपनी दुकानों के पास पानी की बाल्टी या अग्निशमन यंत्र जरूर रखें। साथ ही नागरिकों को दीवाली पर ग्रीन पटाखों का उपयोग करने की सलाह दी, ताकि वातावरण प्रदूषण से बचा रहे।
फायर चौकी प्रभारी ने कहा कि अग्निकांड की घटनाएं अक्सर लापरवाही के कारण होती हैं, इसलिए सभी नागरिकों को सजग और सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि फायर विभाग हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन लोगों का सहयोग सबसे अहम है।