देहरा: गाँव हार में कबीर साहिब जी की जयंती पर निकलेगी भव्य शोभा यात्रा
( words)

गाँव हार, डाकघर नेहरनपुखर, तहसील देहरा में इस वर्ष विश्वविख्यात संत सद्गुरु कबीर साहिब जी की जयंती 11 जून 2025 को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जाएगी। इस शुभ अवसर पर गाँववासियों के सहयोग से दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत 10 जून को शाम 3:00 बजे एक भव्य शोभा यात्रा के साथ होगी,11 जून की सुबह 9:00 बजे कबीर साहिब जी की वाणी का गुणगान किया जाएगा, जिसमें पंजाब से पधारे पाठीगण अपनी मधुर वाणी में श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान से ओतप्रोत करेंगे। कार्यक्रम के बाद सामूहिक भंडारे का आयोजन किया जाएगा।