Dehra: वेदव्यास परिसर में अखिल भारतीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
( words)
संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार को समर्पित 10 दिवसीय शिविर में देशभर से 350 प्रतिभागी
केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, वेदव्यास परिसर बलाहर में शनिवार से अखिल भारतीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। यह 10 दिवसीय कार्यक्रम संस्कृतभारती हिमाचल प्रदेश न्यास और विश्वविद्यालय परिसर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में देहरा उपमंडलाधिकारी कुलवंत सिंह पोटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिसर निदेशिका प्रो. सत्यम कुमारी ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि संस्कृतभारती हिमाचल प्रदेश के प्रान्ताध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा और मुख्य वक्ता उत्तर क्षेत्र प्रशिक्षण प्रमुख संजीव पाठक थे। सह निदेशक प्रो. मञ्जुनाथ भट्ट सारस्वत अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. सत्यदेव ने जानकारी दी कि शिविर में कुल 350 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिनमें विव्यास परिसर के छात्र, शिक्षाशास्त्री एवं प्राक्शास्त्री शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य भाषा बोधन, प्रबोधन, प्रशिक्षण और प्रगत प्रशिक्षण के माध्यम से संस्कृत भाषा को व्यवहार में लाना है।
मुख्य अतिथि कुलवंत सिंह पोटन ने इस प्रयास की सराहना करते हुए विद्यार्थियों से ऐसे कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया। उन्होंने समाज में संस्कृत के प्रचार-प्रसार और शिक्षण को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
इस अवसर पर उत्तर क्षेत्र बाल केंद्र प्रमुख विनायक हेगड़े, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. ओंकार चंद, डॉ. जयकृष्ण, अरविंद डोगरा, हीरा सिंह, डॉ. सन्नी कुमार, अभिषेक शर्मा सहित कई व्यक्ति एवं प्रशिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पुरुषोत्तम ने किया जबकि अंत में डॉ. विनोद शर्मा ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
Sign up for the latest of First Verdict
Get the latest news, articles, exclusive insights and much more right in your inbox!