देहरा :मां ज्वाला अकादमी देहरा में कक्षाएं हुई आरम्भ
( words)

देहरा गोपीपुर के हनुमान चौक के समीप अभी हाल ही में शुरू की गई मां ज्वाला कोचिंग ऑफ एक्सीलेंस अकादमी में कक्षाएं आरम्भ हो गई है। अधिक जानकारी देते हुए अकादमी के प्रबंध निदेशक मुनीश शर्मा ने बताया कि अकादमी में नीट से लेकर एन डी ए तक व एच ए एस से लेकर आई ए एस तक की प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कार्य हेतु उन्होंने काफी कर्मठ और अनुभवी शिक्षकों को नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि यह उनका सपना था कि प्रदेश के जो छात्र दूसरे राज्यों में जा कर कोचिंग लेते हैं,उन्हें यह सुविधा अपने राज्य में ही मिल सके। वहीं कोचिंग अकादमी में गुरु वरुण नाथ जी का आगमन हुआ। गुरुजी के आगमन के साथ ही अकैडमी में कक्षाएं भी आरंभ की गईं।