देहरा: महाविद्यालय ढलियारा में एंटी-रेगिंग सप्ताह का समापन समारोह सम्पन्न
राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में आज एंटी-रेगिंग सप्ताह 2025 का समापन समारोह बहुत ही उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजू चौहान रही, जिनके द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इन्होंने विद्यार्थियों को रैगिंग मुक्त एवं सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण बनाए रखने हेतु प्रेरित किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा, मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि हम सबने मिलकर एंटी-रेगिंग डे एवं वीक (12 से 18 अगस्त, 2025) को सफलता पूर्वक सम्पन्न किया है। इस पूरे सप्ताह के दौरान आयोजित विविध कार्यक्रमों—स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, भाषण, नाटक, वाद-विवाद एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में हमारे विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी कर यह सिद्ध किया है कि हमारा महाविद्यालय रैगिंग मुक्त एवं अनुशासित वातावरण प्रदान करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। रैगिंग केवल एक अनुशासनहीन कृत्य ही नहीं, बल्कि यह एक सामाजिक बुराई है जो विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को चोट पहुँचाती है और उनके व्यक्तित्व विकास में बाधा डालती है। उच्चतम न्यायालय एवं UGC ने भी रैगिंग के विरुद्ध सख्त कानून एवं दिशा-निर्देश जारी किए हैं, और हमें गर्व है कि हमारे संस्थान ने उनका पूरी निष्ठा से पालन किया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रिय विद्यार्थियों,आप सभी महाविद्यालय की पहचान हैं। आपसी भाईचारे, सहयोग, सौहार्द और सकारात्मक सोच के माध्यम से ही हम एक स्वस्थ शैक्षणिक वातावरण का निर्माण कर सकते हैं। हमें यह सदैव ध्यान रखना होगा कि हमारा हर कदम दूसरों के लिए प्रेरणा बने। अंत में, मुख्य अतिथि ने एंटी-रेगिंग कमेटी के संयोजक डॉ. राजीव रत्न एवं उनकी पूरी टीम, सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि आप सबकी सहभागिता और समर्पण ने इस सप्ताह को सार्थक बनाया है। मुझे विश्वास है कि आप आगे भी रैगिंग मुक्त एवं संस्कारवान वातावरण बनाए रखने में सदैव सहयोगी बने रहेंगे।
समापन अवसर पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और संवादात्मक सत्र प्रमुख रहे। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मृदुल राणा जबकि द्वितीय स्थान अनीता कुमारी एवं कार्तिक कौशल, वहीं तृतीय स्थान आशीष कुमार ने हासिल किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में श्रुति शर्मा प्रथम, शगुन शर्मा द्वितीय तथा ललिता तृतीय स्थान पर रहे। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में प्रथम शबनम, द्वितीय रिदम, वहीं तृतीय पूजा एवं सपना रहीं। साथ ही वाद-विवाद प्रतियोगिता में रजनी एवं सानिया, कंचन एवं गौरीशा ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। संवादात्मक सत्र में कोमल, नितीश, श्रेया एवं निशांत ने उत्कृष्ट प्रतिभा दिखाई जबकि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में टीम A ने प्रथम, टीम D ने द्वितीय एवं टीम B ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में कला संकाय की टीम A ने प्रथम स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम का समापन समिति संयोजक डॉ. राजीव रत्न के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ । उन्होंने महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजू चौहान का विशेष आभार व्यक्त किया कि जिनके मार्गदर्शन और सहयोग से यह सप्ताह सफलतापूर्वक सम्पन्न हो पाया। डॉ. रत्न ने अपनी पूरी टीम प्रो. सुनीता, प्रो. ब्रजेश्वर, डॉ. सुरेश राणा, प्रो. धर्मेंद्र सिंह, डॉ. श्याम कालिया, प्रो. सुरेन्द्र कुमार, डॉ. आरती कौशल (मंच संचालक), डॉ. शगुन नाग, प्रो. जगदीप, डॉ. पूजा, डॉ. राजेश एवं डॉ. पूर्णेंदु का भी हार्दिक धन्यवाद किया जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समारोह में शिक्षक वर्ग से प्रो. सुशील भारद्वाज, प्रो. कंचन, प्रो. अनीता, प्रो. पीतांबर, डॉ. शर्मीता, डॉ. वंदना, प्रो. वनीत, प्रो. राजेश, प्रो. भीष्म तथा प्रो. प्रिया व प्रो. अदिति उपस्थित रहे। वहीं गैर-शिक्षक वर्ग से श्री अमित, श्री सुरिंदर, श्री प्रवीन, श्री राज मनकोटिया और श्री रजनीश सहित लगभग 200 विद्यार्थी भी कार्यक्रम में शामिल हुए ।
