देहरा: “देहरा के युवाओं का संकल्प, नशामुक्त जीवन, राष्ट्रहित में योगदान: डॉ. सुकृत सागर

माँ बगलामुखी युवा क्लब, हरिपुर-भटोली द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर बतौर मुख्यतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. सुकृत सागर उपस्तिथ रहे। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, ऊर्जा और राष्ट्र सेवा की भावना का संचार करते हैं। उन्होंने युवाओं से नशा मुक्ति का आह्वान करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहकर खेल, शिक्षा और सामाजिक जागरूकता के माध्यम से राष्ट्र के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।
डॉ. सागर ने भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रहितकारी नीतियों पर भी चर्चा की और बताया कि भाजपा युवाओं के शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास के लिए संकल्पबद्ध है। आयोजक कुणाल शर्मा ने डॉ सुकृत सागर का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनका हमारे बीच आना सौभाग्य की बात है तथा हम सभी युवा इनकी बातों का अनुसरण करते हुए नशे के विरुद्ध लड़ाई लड़ेंगे। आयोजन समिति ने प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कर एक अनुकरणीय प्रयास किया, जिसके लिए क्लब के सभी सदस्यों को बधाई दी गई।