देहरा: गुरु रविदास का मंगल प्रकाश हमें मानवसेवा के लिए करता रहेगा प्रेरित :- डॉ सुकृत सागर

देश भर में गुरु रविदास जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इसी कड़ी में देहरा विधानसभा के कल्लर पंचायत में गुरु रविदास सभा ने संत शिरोमणि रविदास की 648 जन्म जयंती मनाई। कार्यक्रम में पहुँचे भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी डॉ सुकृत सागर भी गुरु रविदास के मंदिर में नतमस्तक हुए । उसके उपरांत उन्होंने अपने विचार साँझा करते हुए कहा महान संत शिरोमणि रविदास जी ने सामाजिक सद्भाव और समानता की जो पवित्र ज्योत प्रज्ज्वलित की और कहा कि उसका मंगल प्रकाश हम सबको सर्वदा कर्तव्य पथ पर चलते हुए मानव सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा। डॉ सुकृत ने ये भी कहा कि हम सभी संत शिरोमणि रविदास जी के पुण्य विचारों पर चलते हुए समाज के कमजोर वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर कार्यरत रहेंगे तथा उनकी शिक्षा को अपनाते हुए आगे बढ़ेंगे। इसके उपरांत सभा के प्रधान मनोहर लाल ने सभा सदस्यों के साथ डॉ सुकृत सागर को सम्मानित किया। कार्यक्रम में रविदास सभा के प्रधान मनोहर लाल, उपप्रधान अशोक व रमेश कुमार सहित अन्य सदस्य व गाँववासी उपस्थित रहे।