देहरा: कराटे अकादमी के छात्रों ने कालका में नॉर्थ ज़ोन चैंपियनशिप में जीते पदक
( words)

नेशनल कराटे फेडरेशन नॉर्थ जोन कराटे चैंपियनशिप 2025 कालका में आयोजित की गयी जिसमें कराटे अकादमी देहरा के बच्चों ने 16 पदक जीते। टीम के कोच सेंसेई पवन ने बताया कि ये बच्चे कराटे अकादमी देहरा में प्रशिक्षण लेते हैं। टूर्नामेंट्स में उम्दा प्रदर्शन करते हुए आयुष्मान ने 1 गोल्ड, अमोघ वालिया ने 2 ब्राउनज़, युवान ने 2 ब्राउनज़, अरव ने 1 ब्राउनज़, अथर्व सरोच ने 1 सिल्वर व 1 ब्राउनज़, शिवा ने 2 सिल्वर, तेनज़िन नेगी ने 1 सिल्वर व 1 ब्राउनज़, अविग्ना ने 1 गोल्ड, छेकीत नेगी ने 1 गोल्ड व 1 सिल्वर, और नव्या शर्मा ने 1 सिल्वर मैडल जीता है। बच्चो ने काता और कुमिते दोनों में अपना दम ख़म दिखा कर अपनी काबलियत का प्रदर्शन किया।