देहरा: महिंद्र सिंह राणा दूसरी बार बने ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन ढलियारा कॉलेज के अध्यक्ष
( words)

देहरा उपमंडल राजकीय महाविद्यालय में सर्व सम्मति से ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन का गठन किया गया। इस चुनाव में लगभग 150 भूतपूर्व विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। जिसमें महाविद्यालय में कार्यरत कई छात्र भी शामिल हुए। महिंद्र सिंह राणा को दूसरी बार कार्यकारिणी का अध्यक्ष चुना गया एवं कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों का चयन उनकी सहमति से किया जाएगा, इस निर्णय का समर्थन हाउस में उपस्थित सभी पूर्व छात्रों ने किया। ओ एस ए के सचिव प्रोफेसर सुशील कुमार भारद्वाज ने पुराने छात्रों एवं नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष तथा सभी अन्य सदस्यों का धन्यवाद किया। इसके साथ उन्होंने महाविद्यालय के सभी कर्मचारियों के सहयोग के लिए धन्यवाद किया।