देहरा: बिक्रम ठाकुर के बयान पर मनकोटिया का पलटवार

जसवां प्रागपुर के विधायक बिक्रम ठाकुर के जिलाधीश कांगड़ा और सांस्कृतिक संध्या पर दिए बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पूर्व कामगार बोर्ड उपाध्यक्ष सुरिंद्र सिंह मनकोटिया ने कड़ा जवाब दिया। मनकोटिया ने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों का काम सरकार के साथ होता है, किसी पार्टी विशेष के साथ नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिक्रम ठाकुर का बयान सरकार के कामकाज में बाधा डालने जैसा है। मनकोटिया ने कोटला में पहली बार आयोजित सांस्कृतिक संध्या की प्रशंसा की और कहा कि यह पार्टी से ऊपर उठकर सभी के लिए था। उन्होंने सवाल किया कि विक्रम ठाकुर सरकार की महत्वपूर्ण बैठक में क्यों नहीं गए, जहां क्षेत्रीय विकास योजनाओं पर चर्चा होती है। उन्होंने चेताया कि इससे जसवां प्रागपुर में विकास कार्य रुक जाएंगे, जिसका नुकसान जनता को होगा। मनकोटिया ने आरोप लगाया कि बिक्रम ठाकुर बीजेपी में खाली अध्यक्ष पद पाने की कोशिश में अपनी मर्यादाएं भूल रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि विकास में रुकावट के लिए विधायक से जवाब मांगें।