देहरा : अखिल भारतीय संस्कृत प्रशिक्षण शिविर का तृतीय दिवस उत्साहपूर्वक संपन्न

सोमवार को केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय वेदव्यास परिसर बलाहर में संस्कृत भारती हिमाचल प्रदेश न्यास के संयुक्त तत्त्वावधान में 12 जुलाई से 21 जुलाई तक दस दिवसीय अखिल भारतीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन सुबह एकात्मतास्तोत्र पारायण के उपरांत आचार्य डॉ.जयकृष्ण ने सभी प्रतिभागियों को योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास करवाया। उसके पश्चात जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के मण्डल प्रवक्ता रूपेन्द्र सिंह डैनी द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया ।
वंदनासत्र के उपरांत सम्पूर्ण दिन विविध वर्गों में व्याकरणाभ्यास, वर्गशिबिर, रटनाभ्यास, श्लोक-स्तोत्रोच्चारण, कालपरिवर्तनाभ्यास, लेखनकार्य, विभक्तीपाठन, भाषाक्रीडा, बौद्धिकसत्र, बिन्दुविमर्श, क्रीडाप्रशिक्षण, रूपशुद्धिपाठन एवं अनौपचारिक सत्रों में हास्यकणिका, कथाकथन, बिन्दुपाठन आदि गतिविधियाँ आयोजित की गई ।